होली का त्योहार आने ही वाला है लोगों की खरीददारी शुरू हो चुकी है लेकिन अगर आप होली खेलने अपने शहर से बाहर किसी दूसरे शहर जा रहे हैं तो आपको थोड़ा रुककर इंडियन रेलवे की ये शीट देख लेनी चाहिए जहां पर कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. अगर आपने कुछ ट्रेनों की बुकिंग करा ली है तो एक बार उसका स्टेटस जरूर चेक कर लें क्योंकि बहुत सी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और बहुत सी ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है. इस बात की जानकारी वेस्टर्न रेलवे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है.

1. ट्रेन नंबर 09116/09115 को 21 से 23 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

2. ट्रेन नंबर 02974 को 20 मार्च को अहमदाबाद और गांधीधाम के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है.

3. ट्रेन नंबर 02973 को 24 मार्च 2021 को सेवा गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गयै है.

डायवर्ट होंगी दो ट्रेनें

1. 20 और 23 मार्च को शुरु होने वाली बरेली-भुज (04311) को पालनपुर-भिलड़ी- सामाखियाली के रास्ते से डायवर्ट करके चलाया जाएगा.

2. 23 और 24 मार्च को शुरु होने वाली भुज-बरेली (04312) को सामाखियाली-भिलड़ी-पालनपुर के रास्ते डायवर्ट कर चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- ‘मस्जिद में गाते थे पिता’, प्रियंका चोपड़ा के इस बयान पर ट्विटर पर लोगों ने कर दिया ट्रोल

ये शॉर्ट टर्मिनेटिड ट्रेनें रहेंगी रद्द

1. इंदौर-गांधीधाम (09336) को 21 मार्च 2021 से शुरु होने वाली ट्रेन को अहमदाबाद में समाप्त कर दिया जाएगा. यह अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच रद्द रहेगी.

2. गांधीधाम-इंदौर विशेष (09335) 22 मार्च 2021 से शुरु होने वाली ट्रेन अहमदाबाद में समाप्त कर दी जाएगी. यह ट्रेन गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी.

3. ट्रेन नंबर 09003- अहमदाबाद और भुज के बीच रद्द रहेगी.

4. भुज-बांद्रा टर्मिनस (09004)-भुज और अहमदाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन 22 मार्च 2021 को रद्द रहेगी.

5. ट्रेन नंबर 06505- गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच चलने वाली 23 मार्च 2021 को रद्द रहेगी.

6. ट्रेन नंबर 01192- अहमदाबाद और भुज के बीच चलने वाली 22 मार्च को कैंसिल रहेगी.

7. ट्रेन नंबर 01191- भुज और अहमदाबाद के बीच चलने वाली ये ट्रेन 24 मार्च 2021 को कैंसिल रहेगी.

यह भी पढ़ें- गृहमंत्री पर आरोप वाली चिट्ठी की सत्यता पर बोले परमबीर सिंह- CM ठाकरे को मेरे ही ईमेल से पत्र गया