बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी किताब ‘अनफिनिश्ड’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. किताब को लेकर ही उन्होंने अमेरिकन पत्रकार ओपरा विनफ्रे को एक इंटरव्यू दिया. इसमें प्रियंका ने अपनी पर्सनल लाइफ से जु़ड़ी कुछ बातें बताईं और बचपन से जुड़े कई किस्से भी सुनाए हैं. इसका एक हिस्सा इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra)

इसी दौरान जब ओपरा ने प्रियंका से पूछा कि उनकी किताब कैसे पूरे भारत की जर्नी को दर्शाती है, कैसे लोगों और प्रार्थनाओं के बीच जुड़ाव पाती है. इस पर प्रियंका कहती हैं कि मुझे लगता है कि भारत में ये बहुत कठिन नहीं है, आप सही हैं. हमारे देश में भी कई तरह के धर्म हैं. इसी दौरान प्रियंका ने कहा कि वह कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ी हैं, जब वह स्कूल गईं तो उन्हें ईसाई धर्म के बारे में पता था. उनके पापा मस्जिद में गाते थे इसलिए उन्हें इस्लाम के बारे में पता है. आध्यात्मिकता भारत का बड़ा हिस्सा है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है. इसपर अलग-अलग लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रियंका को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

इस ट्वीट में एक यूजर ने लिखा, ‘डियर प्रियंका चोपड़ा, मस्जिद में गाने से आपको इस्लाम के बारे में पता है? भारत में इतने साल रहने के बाद मुस्लिम के बारे में आपको बहुत कुछ पता है. मतलब मेरे पिता कोर्ट में बहस करते हैं तो मुझे कानून के बारे में जानकारी है.’

ऐसे ही कई यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं

बता दें, प्रियंका चोपड़ा के पिता आर्मी में डॉक्टर थे और एक्ट्रेस के मुताबिक वह अपने पिता के सबसे करीब रही हैं. उनके पिता ने उनका बहुत साथ दिया है और जब प्रियंका के पिता की डेथ हुई थी तब प्रियंका काफी टूट गई थीं. फिलहाल वह अपने पति निक जोनस के साथ अमेरिका में रहती हैं.

यह भी पढ़ें- International Day of Happiness 2021: ये है दुनिया के सबसे प्रसन्न देशों की लिस्ट, इस स्थान पर है भारत

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को हॉलीवुड में मिला खास सम्मान, महानायक ने फैंस के साथ बांटी खुशी