20 मार्च को  World Happiness Day 2021 मनाया जा रहा है और संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट-2021 जारी की है जिसमें भारत को 149 देशों में 139वां स्थान मिला है, जबकि फिनलैंड सबसे ऊपर है. विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2021 को संयुक्त राष्ट्र स्थायी विकास उपाय नेटवर्क द्वारा जारी की गई है और इसमें कोविड-19 और उसके लोगों पर पड़ने वाले असर पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को विश्व प्रसन्नता सूची में 139वां स्थान मिला है जबकि वर्ष 2019 में भारत 140वें पायदान पर था. इसमें बताया गया है, ‘‘भारत के लिए नमूने लेने के लिए लोगों से आमने-सामने और फोन पर बात की गई. हालांकि, फोन के मुकाबले आमने-सामने बैठकर जवाब देने वालों की संख्या कम थी.’’ फिनलैंड दुनिया के प्रसन्न देशों की सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद आइसलैंड, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, जर्मनी और नार्वे का स्थान है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ प्रमुख देशों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-

पाकिस्तान- 105वें पायदान पर

बांग्लादेश- 101वें पायदान पर

चीन- 84वें पायदान पर 

जिम्बाब्वे- 148वें पायदान पर

रवांडा- 147वें पायदान पर

बोत्सवाना- 146वें पायदान पर