कर्नाटक (Karnataka) हिजाब (Hijab) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विवाद प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच शनिवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने इस मामले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सिखों के लिए पगड़ी की तरह इस्लाम के लिए हिजाब जरूरी नहीं है. ANI से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने मुस्लिम छात्रों से कक्षाओं में लौटने का आग्रह किया है.

बता दें कि कर्नाटक हिजाब विवाद (Hijab) मामले को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. कोर्ट में दायर याचिकाओं में तुरंत सुनवाई की गुजारिश की गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से मना कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि हम देखेंगे कि कब इसमें दखल देने का सही समय है. अब यह मामला कर्नाटक हाई कोर्ट में है.

यह भी पढ़ें: हिजाब मामले को लेकर जानें कर्नाटक हाईकोर्ट ने तत्काल क्या दिया है आदेश

कर्नाटक हाईकोर्ट (High Court) ने हिजाब मामले को लेकर तत्काल आदेश दिया है. जिसमें कहा गया है कि मामला सुलझने तक छात्रों को कोई भी ऐसा कपड़ा, चाहे हिजाब (Hijab) हो या भगवा स्कार्फ, नहीं पहनना चाहिए जो लोगों को भड़काए. मामले की अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी.

सुनवाई कर रही बेंच के अध्यक्ष चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने कहा कि हम संस्थान खोलने का आदेश देंगे. सब शांति बनाए रखें. जब तक हम मामला सुन रहे हैं, तब तक छात्र धार्मिक वस्त्र पहनने पर ज़ोर न दें.

यह भी पढ़ें:  ‘बिकिनी पहनकर कॉलेज जा सकते हैं क्या?’, शर्लिन चोपड़ा का प्रियंका गांधी से सवाल

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, कर्नाटक के एक कॉलेज में ड्रेस कोड लागू किया गया जिसमें मुस्लिम छात्राओं को क्लास में हिजाब पहनकर आने की इजाजत नहीं दी गई. इस पर छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया. मामला बढ़ने पर यह पूरे कर्नाटक में फैल गया. कई कॉलेजों में इसी तरह की घटना हुई और हिंदू-मुस्लिम संगठन एक दूसरे के आमने-सामने आ गए.

हिंदू संगठन ने छात्रों को भगवा गमछा पहन कर क्लास में जाने को कहा. वहीं, मुस्लिम छात्राओं ने कहा कि यह उनका हक है कि वह क्या पहनकर कॉलेज आएं. यह मामला पूरे देश में फैल गया और फिर राजनीति भी शुरू हो गई. बीजेपी नेताओं ने जहां हिंदू संगठनों का समर्थन किया. वहीं, कुछ नेता ऐसे भी थे जिन्होंने मुस्लिम छात्राओं की आवाज का समर्थन किया. इसमें असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: Karnataka Hijab row: जावेद अख्तर बोले- हिजाब का समर्थन नहीं करता, लेकिन…