कर्नाटक (Karnataka) में छात्राओं के हिजाब (Hijab) पहनने पर उठे विवाद के बीच सभी स्कूल और कॉलेज अगले तीन दिनों तक बंद कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj S Bommai) ने ट्वीट किया कि उन्होंने ‘शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए’ सभी हाई स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है. कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) उडुपी के एक सरकारी कॉलेज की पांच महिलाओं के हिजाब प्रतिबंध पर सवाल उठाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है.

हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई और बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी.  अदालत ने छात्रों और आम लोगों से भी शांति बनाए रखने को कहा. न्यायमूर्ति दीक्षित कृष्ण श्रीपाद ने कहा, “इस अदालत को व्यापक रूप से जनता की बुद्धिमत्ता और सद्गुण पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि इसे अमल में लाया जाएगा.”

मंगलवार को अदालती कार्यवाही समाप्त होने से ठीक पहले, मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं. मैंने सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है. अगले तीन दिनों के लिए सभी संबंधितों से सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है.”

यह भी पढ़ें: यूपी: BJP और सपा ने अपने Manifesto में किसानों से क्या-क्या बड़े वादे किए हैं

हिजाब का विरोध पिछले महीने उडुपी के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज में शुरू हुआ जब छह छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें हिजाब पहनने पर जोर देने के लिए कक्षाओं से रोक दिया गया था. उडुपी और चिक्कमगलुरु में दक्षिणपंथी समूहों ने मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई. 

पिछले शुक्रवार और शनिवार को छात्रों के एक समूह ने भगवा स्कार्फ पहनकर अपने कॉलेज तक मार्च किया. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों के समूहों द्वारा एक-दूसरे पर पथराव करने और एक कॉलेज में छात्रों द्वारा भगवा झंडा लगाने के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गया. 

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने हालांकि कहा है कि बच्चों को स्कूल में “न तो हिजाब पहनना चाहिए और न ही भगवा स्कार्फ.”

यह भी पढ़ें: किसानों को मुफ्त बिजली, फ्री स्कूटी-LPG सिलेंडर का भी वादा, BJP UP Manifesto की 10 बड़ी बातें