सोशल मीडिया पर आए दिन कई झूठी खबरें वायरल होती रहती हैं, जिन्हें लोग सच मान लेते है. कई बार ऐसी झूठी खबरें सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने के इरादे से फैलाई जाती हैं, तो कभी दहशत फैलाने के. पिछले कुछ सालों में देश में गोमांस एक सुलगता हुआ विषय बन गया है. अब गोमांस से जुड़ी एक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, आइए इसकी सच्चाई जानते हैं. 

वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दुग्ध उत्पादक समिति अमूल के मालिक आनंद सेठ (अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर) ने गोमांस खाने वाले 1.38 लाख कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. दावे को सच मानते हुए लोग आनंद सेठ का धन्यवाद भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर यह पोस्ट काफी शेयर किया जा रहा है.

जब 1.38 लाख कर्मचारी ही नहीं हैं तो निकालेंगे कैसे 

इंडिया टुडे के अनुसार यह पोस्ट जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है यह झूठी है. अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने आजतक को बताया कि हमने ऐसा कुछ भी फैसला नहीं लिया है. पहली बात तो अमूल में ना तो 1.38 कर्मचारी है और ना ही मैं उनका मालिक. अमूल एक दुग्ध उत्पादक समिति है जहां मालिक खुद वह किसान है जो रोजाना दूध की आपूर्ति को पूरा करते हैं. उन्होंने कहा, “अमूल किसी भी धर्म में भेदभाव नहीं करता और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह दावा बिल्कुल झूठा है.”

ये भी पढ़ें: 1983 वर्ल्ड कप में यशपाल शर्मा की वो दो पारियां, जिनके बिना भारत विजेता न बन पाता

पहले भी फैल चुकी हैं अमूल को लेकर कई फेक न्यूज 

यह पहली बार नहीं हैं कि अमूल को लेकर कोई फेक न्यूज फैली हो. पहले भी एक बार ऐसी खबर फैली थी कि अमूल कि पिस्ता मलाई कुल्फी में सूअर की चर्बी मिली होती है, लेकिन यह दावा भी झूठा साबित हुआ था. 

सोशल मीडिया पर कई खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन अक्सर उनकी क्रेडिबिलिटी पर सवाल उठता रहता है. फेक न्यूज से बचने के लिए लोगों को खबर को सच मानने से पहले थोड़ी बहुत जांच करनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: भारत में पिछले 118 दिनों में कोरोना के सबसे कम नए मामले दर्ज किए गए