टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पहलवान रवि दाहिया गोल्ड जीतने से चूक गए. हालांकि, उनके हाथ सिल्वर मेडल लगी है. रवि दाहिया के सिल्वर मेडल जीतने के बाद पूरे देश में इसे लेकर खुशी है. रवि दाहिया ने टोक्यो ओलंपिक में देश को पांचवा मेडल दिलाया है. वहीं, हरियाणा सरकार ने रवि दाहिया के लिए कई अहम घोषणाएं की है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रवि दाहिया को चार करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्हें फर्स्ट क्लास जॉब भी दने का ऐलान किया गया है.

यह भी पढ़ेंः दुनिया की नंबर-1 पहलवान विनेश फोगाट का Tokyo Olympics में सफर खत्म, खाली हाथ लौटेंगी

रवि दाहिया के मैच के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, हमें गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन रवि दाहिया ने सिल्वर जीता है जो देश के लिए काफी अच्छी खबर है. उन्हें भविष्य में और मौके मिलेंगे जीतने के लिए लेकिन हरियाणा के लिए ये मेडल काफी अहम है.

यह भी पढ़ेंः Tokyo Olympics: ब्रॉन्ज मेडल मैच में पहलवान दीपक पूनिया हारे, खाली हाथ लौटेंगे

उन्होंने कहा, रवि दहिया ने अपना फाइनल मैच बहुत बहादुरी से खेला है. इसकी मैं बहुत प्रशंसा करता हूं और उनको बधाई देता हूं. उनके लिए क्लास-1 की नौकरी सुनिश्चित की गई है. वे हरियाणा में जहां भी चाहें 50% की कंसेशन पर उन्हें एक प्लाट दिया जाएगा.

सीएम ने ये भी कहा कि, उनको 4 करोड़ रुपये की राशि भी दी जाएगी. उनके गांव नहरी में आधुनिक सुविधाओं से लैस रेसलिंग का एक इंडोर स्टेडियम बनवाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः पंजाब से लेकर मणिपुर, कश्मीर से लेकर केरल तक ‘जय हो’, हॉकी ब्रॉन्ज मेडल की खुशी में झूमा देश

आपको बता दें, टोक्यो 2020 की पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में रवि दहिया को ROC के ज़ावुर ने 7-4 के स्कोर के अंतर से हराया. स्वर्ण पदक ज़ावुर के नाम रहा. रवि कुमार का ये सिल्वर मेडल, सुशील कुमार (2012 लंदन ओलंपिक) के अलावा कुश्ती में आया भारत का सिर्फ दूसरा ओलंपिक सिल्वर मेडल है.