समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की एक टिप्पणी पर विवाद को जोड़ते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बुधवार को कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना को पहला प्रधानमंत्री बनाया गया होता तो विभाजन नहीं होता.

राजभर के चुनावी सहयोगी यादव ने हाल ही में सरदार वल्लभभाई पटेल, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के रूप में एक ही सांस में जिन्ना की बात स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में की थी, जिसकी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी नेताओं ने आलोचना की थी. 

यह भी पढ़ेंः रेसलर निशा दाहिया जिंदा है, साक्षी मलिक ने ट्वीट कर बताई सच्चाई, सुबह पीएम ने दी थी बधाई

राजभर ने वाराणसी में संवाददाताओं से कहा, “अगर जिन्ना को पहला प्रधानमंत्री बनाया जाता तो देश का बंटवारा नहीं होता.” जिन्ना पर यादव की टिप्पणी की बीजेपी नेताओं की आलोचना पर राजभर ने सुझाव दिया कि पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के भी जिन्ना के बारे में समान विचार थे.

अखिलेश यादव ने 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती पर उनकी प्रशंसा करते हुए महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के साथ विभाजन की वकालत करने वाले मोहम्मद ली जिन्ना की तुलना करते हुए टिप्पणी की थी, जिससे उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. उन्होंने कहा, “आडवाणी जी के विचार पढ़ें, अटल जी के विचार पढ़ें, जिन्ना के प्रधानमंत्री बनने की संभावना पर देश के अन्य शुभचिंतकों के विचार पढ़ें. उन्होंने उसकी प्रशंसा क्यों की?”

उन्होंने कहा, “सरदार पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मुहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान में पढ़ाई की और बैरिस्टर बने. उन्होंने (भारत को) आजादी दिलाने में मदद की और कभी किसी संघर्ष से पीछे नहीं हटे.”

यादव ने 1948 में गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन गृह मंत्री पटेल द्वारा आरएसएस पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लेख करते हुए कहा था कि केवल वह ही ऐसा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः देश की कई राज्यों में आस्था का महापर्व छठ पूजा की संध्या अर्ध्य संपन्न, देखें तस्वीर

जिन्ना पर यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा था कि जिन्ना को देश में खलनायक माना जाता है और जो लोग उनके नाम का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें कोई फायदा नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः केएल राहुल ने ली विराट कोहली की जगह, देखें T20I बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग