Guru Purnima Wishes 2023: हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का बहुत महत्व है. यह दिन गुरुओं को समर्पित है. इस दिन गुरुओं की पूजा करने और उनका आशीर्वाद लेने से बहुत लाभ होता है. गुरु पूर्णिमा आषाढ़ पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. दरअसल, महर्षि वेदव्यास का जन्म आषाढ़ पूर्णिमा के दिन हुआ था और उन्हें दुनिया के पहले गुरु का दर्जा दिया गया है. इसीलिए महर्षि वेद व्यास के सम्मान में आषाढ़ माह की पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. इस वर्ष गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई 2023, सोमवार को मनाई जाएगी. इस खास मौके पर आप अपने गुरु को विश कर सकते हैं, इसके लिए हम आपके लिए कुछ विश मैसेज लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा क्यों मनाया जाता है? जानिए इसके आध्यात्मिक महत्व

Guru Purnima Wishes 2023

तुमने जो हमको दिया ज्ञान,
है वही बढ़ाना सदा मान
है देश धर्म की ये पुकार
हे गुरु जी तुमको नमस्कार.
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023

गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके.
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023

गुरु के उपकारों का
मैं कैसे चुकाऊं मोल
हर सोने-चांदी, धन-दौलत से
गुरु हैं मेरे बेहद अनमोल.
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023

गुरु, शिक्षक के बिना कोई ज्ञान नहीं
और ज्ञान के बिना कोई आत्मा नहीं
धैर्य, कर्म, ध्यान, ज्ञान, सद्बुद्धि
जीवन की सब अच्छी सीख
गुरु की ही तो है देन…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023

यह भी पढ़ें: Guru Purnima Speech in Hindi: इस गुरु पूर्णिमा अपने गुरु को समर्पित करें ये भाषण, खूब होगी तारीफ

जन्म दिया है माता-पिता ने हमें
जीने की कला सिखाई गुरु ने
ज्ञान, नेक व्यवहार, चरित्र और संस्कार की
हमने पाई है शिक्षा अपने गुरु से ही.
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023

गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके.
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023