उत्तराखंड में 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क लगाया जाएगा, जबकि आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने 18 वर्ष के ऊपर सभी लोगों के लिए मुफ्त टीके की घोषणा की है.

इससे पहले मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, बिहार और केरल भी 18 साल के ऊपर के लोगों को फ्री में टीका लगाने का ऐलान कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: क्या गंगाराम अस्पताल में 25 कोविड मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई?

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि मई के प्रथम सप्ताह में यह कवायद शुरू कर दी जाएगी. रावत ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवाओं को टीका लगाने की घोषणा की है. उसी के तहत हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. यह टीका निशुल्क लगाया जाएगा.”

आंध्र प्रदेश के CMO ने बताया कि राज्य के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन मुफ्त में देने का फैसला किया है. 

ये भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड केस सामने आए, एक दिन में सर्वाधिक लोगों ने तोड़ा दम