14 जून, 2021 को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी है और इस मौके पर उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म सुर्खियों में आई है. दिल्ली हाई कोर्ट ने सुशांत के पिता केके सिंह की फिल्म पर रोक लगाने की याचिका को खारिज किया गया था और उसके बाद सुशांत की बायोपिक न्याय: द जस्टिस का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस ट्रेलर को IMDb पर खराब रेटिंग मिलने पर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस काफी नाराज हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- ‘करीना कपूर ने रामायण भी पढ़ी है?’, सीता के रोल के लिए 12 करोड़ मांगने पर भड़के Twitter यूजर्स

फिल्म को आईएम़डीबी पर खराब रेटिंग को लेकर सुशांत के फैंस का भड़कना लाजमी है क्योंकि जब से सुशांत का निधन हुआ है तब से सभी उन्हें न्याय दिलाने की बात कह रहे हैं. अब ऐसा ही फिल्म के जरिए कुछ दिखाया जा रहा है तो उसमें भी परेशानी आ रही है. ऐसी खबरें हैं कि न्याय द जस्टिस सुशांत के वास्तविक जीवन और उनकी मौत पर आधारित है. फिल्म के टीजर में नायक (जुबेर के खान) ने महेंद्र सिंह एक सुपरस्टार का किरदार निभाया है जबकि केके सिंह का किरदार एक्टर असरानी ने निभाया है. फिल्म में श्रेया शुक्ला ने उर्वशी यानी रिया चक्रवर्ती का किरदार निभाया है. फिल्म में और भी कई चेहरे आपको देखने को मिलेंगे जो अलग-अलग किरदार में हैं.

फिल्म के ट्रेलर में आप देख पाएंगे कि जिस तरह सुशांत फिल्मों में आए और उन्होंने कथित तौर पर सुसाइड किया है वैसे ही एक्टर ने भी निभाने की कोशिश की है. सुशांत के फैंस ने इसी फिल्म के ट्रेलर पर रेटिंग करने के लिए आईएमडीबी पर हमला किया है. IMDb ने फिल्म न्याय द जस्टिस को 1/10 रेटिंग दी है जबकि 650 से ज्यादा लोगों ने इसे रेटिंग अच्छी दी है. इससे पहले इसी फिल्म के पोस्टर और टीजर के रिलीज होने पर हंगामा हुआ था.

यह भी पढ़ें- रेमो डिसूजा ने किया सुशांत सिंह राजपूत को याद, बोले- किसी को भी अपना बना लेता था