राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आठ प्रदेशों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की घोषणा की है. राष्ट्रपति ने थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल, हरि बाबू कमभमपति को मिजोरम का राज्यपाल, मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल और राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया. 

मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को गोवा का राज्यपाल, हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा का राज्यपाल, त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को झारखंड का राज्यपाल और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

पूरी सूची

* थावरचंद गहलोत- कर्नाटक

* हरि बाबू कमभमपति- मिजोरम 

 मंगूभाई छगनभाई पटेल- मध्य प्रदेश

राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर- हिमाचल प्रदेश

* बंडारू दत्तात्रेय- हरियाणा

* पीएस श्रीधरन पिल्लई- गोवा 

सत्यदेव नारायण आर्य- त्रिपुरा 

* रमेश बैस- झारखंड 

मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले राजस्थान के दलित नेता और केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. खबर है कि मोदी सरकार जल्द ही कैबिनेट में बड़ा फेरबदल कर सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे टर्म की सरकार का ये पहला कैबिनेट विस्तार है. खबर है कि मोदी कैबिनेट में करीब 20 नए चेहरों को जगह मिल सकती है.

कांग्रेस से बीजेपी में आए राजयसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी कैबिनेट विस्तार में मौका मिल सकता है. इसके अलावा वरिष्ठ नेता नारायण राणे के नाम पर भी चर्चा है. साथ ही असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. अगले साल यूपी में चुनाव देखते हुए वहां से भी कुछ नए चेहरों को मंत्रालय मिल सकते हैं.  

ये भी पढ़ें: CBSE Exams 2022: तय हुआ सिलेबस, साल में दो बार होंगे 10वीं-12वीं के एग्जाम

ये भी पढ़ें: लालू यादव की RJD 25 साल की हुई, जानें राजद के गठन की कहानी

यह भी पढ़ेंः संजय राउत का बयान, ‘बीजेपी-शिवसेना का संबंध आमिर और किरण राव की तरह’