उत्तराखंड में शनिवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. पहाड़ी राज्य के चमोली जिले के जोशीमठ से करीब 31 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण पश्चिम (WSW) में आज सुबह 05:58 बजे रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इस बात की पुष्टि की है. 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि शनिवार तड़के उत्तराखंड के चमोली जिले में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप सुबह 5.58 बजे आया और इसका केंद्र गोपेश्वर से 13 किमी दूर 5 किमी की गहराई पर था.

अधिकारियों ने कहा कि लोग दहशत में अपने घरों से बाहर भागे, हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली NCR में भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी, पारा 24 डिग्री तक लुढ़का

इससे पहले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अगस्‍त के महीने में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था. जबकि 24 जुलाई को देर रात उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई थी.

उत्तरकाशी से पहले उत्तराखंड के एक और पहाड़ी जिले पिथौरागढ़ में भी बीती 28 जून को 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. तब इस भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 55 किलोमीटर दूर पाया गया था.

यह भी पढ़ें: 9/11 आतंकी हमलाः 20 साल पहले दहशतगर्दों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को कर दिया था धराशायी, 3000 लोगों की गई थी जान