हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यहां भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि यहां 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप (Earthquake) का केंद्र धर्मशाला से 63 किमी उत्तर में दर्ज किया गया है. धर्मशाला में आज रात 9 बजकर 13 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

यह भी पढ़ेंः Delhi में 24 घंटे में 4,291 आए कोरोना के नए मामले, 10 प्रतिशत से नीचे संक्रमण दर

राहत की बात है कि भूकंप के झटके के बाद किसी तरह की जान माल की नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. हालांकि, भूकंप आने के बाद थोड़ी देर के लिए लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी. यहां 19 जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला से 63 किमी उत्तर में आज 9:13 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया.

यह भी पढ़ेंः Budget 2022: इस बार नहीं होगी बजट से जुड़ी ये सालों पुरानी परंपरा

जनवरी महीने की शुरुआत में भी हिमाचल प्रदेश की धरती कांप गई थी. लाहौल-स्पीति में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की वजह से घरों में बैठे लोग तुरंत बाहर निकल गए और सुरक्षित जगहों पर जाकर खड़े हो गए. आज धर्मशाला (Dharamshala) में भूकंप आया है.

19 जनवरी को सुबह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई थी.

यह भी पढ़ेंः Shweta Tiwari की इस ‘गंदी बात’ पर भड़के एमपी के गृह मंत्री, आप भी देखें वायरल वीडियो