दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर परेड और फिर पुलिस से हुई भिड़ंत के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एनएच 44, जीटीके रोड, आउटर रिंग रोड, सिग्नेचर ब्रिज, जीटी रोड, आईएसबीटी रिंग रोड, विकास मार्ग, आईटीओ, एनएच 24, निजामुद्दीन खट्टा, नोएडा लिंक रोड, पीरागढ़ी और आउटर दिल्ली, पूर्व और पश्चिम दिल्ली सीमा क्षेत्रों पर जाने से बचने की अपील की है. 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि ट्रैफिक मूवमेंट R/A शंकर रोड से तालकटोरा रोड और मिंटो रोड तक बंद है. साथ ही मोटर चालकों को वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी.

आगे एडवाइजरी में बताया गया, “कापसहेड़ा चौक से बिजवासन रोड तक ट्रैफिक की आवाजाही बंद है. कापसहेड़ा बॉर्डर और समालखा टी पॉइंट से डायवर्सन है. द्वारका मोड़ से उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन तक ट्रैफिक की आवाजाही बंद है. द्वारका मोड़ से डायवर्सन दिया गया है.”

ट्रैफिक पुलिस ने आगे बताया, “वजीराबाद रोड, आईएसबीटी रोड, जीटी रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, नोएडा लिंक रोड, एनएच -24, रोड नंबर 57 पर ट्रैफिक बहुत भारी है. कृपया इन सड़कों से बचें.”

केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों के निर्धारित मार्गों पर ना जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर उनके और पुलिस के बीच मंगलवार को झड़प हो गई. वहीं कई किसान लाल किला परिसर में भी दाखिल हो गए हैं. पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज भी किया.

ये भी पढ़ें: कौन हैं दीप सिद्धू? जिनपर लग रहे हैं लाल किले पर भीड़ को उकसाने के आरोप

ये भी पढ़ें: लाल किला 31 जनवरी तक के लिए किया गया बंद, जारी किया गया आदेश