गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले पर उपद्रव मचाने से परिसर में काफी नुकसान हुआ है. इस बात का जायजा लेने के लिए संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल खुद लाल किला पहुंचे थे. वहीं, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने 31 जनवरी तक लाल किले को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने बुधवार को कहा था कि स्थिति का जायजा लेने के बाद एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपा जाएगा.

लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक आदेश के मुताबिक लाल किला 31 जनवरी तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा.

लाला लाजपत राय की 156वीं जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, जानें उनसे जुड़ी 10 रोचक बातें

हालांकि आदेश में इसके पीछे के कारण का उल्लेख नहीं है, लेकिन इसमें छह जनवरी और 18 जनवरी के पुराने आदेशों का उल्लेख किया गया है जिसके तहत प्रतिष्ठित स्मारक को बर्ड फ्लू अलर्ट के कारण 19 जनवरी से 22 जनवरी तक बंद कर दिया गया था.

लाल किला गणतंत्र दिवस समारोह के चलते 22 जनवरी से 26 जनवरी तक बंद था.

सूत्रों ने कहा कि 27 जनवरी को इसे आगंतुकों के लिए खोला जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

सूत्रों ने बताया कि 26 जनवरी को लाल किला परिसर में भड़की हिंसा के बाद एएसआई ने नुकसान का जायजा लेने के लिए गेट बंद रखने का फैसला लिया है.

बता दें, 26 जनवरी को किसानों के आंदोलन में प्रदर्शनकारी लाल किले के अंदर घुस गए. वहीं, लाल किले के प्राचीर पर प्रदर्शकारियों ने अपना प्रतीक झंडा भी फहराया. इस घटना की पूरे देश में निंदा हो रही है. इसके साथ ही परिसर में भी खूब तोड़ फोड़ की गई है.

कम सैलरी वालों के लिए अच्छी खबर, 1 अप्रैल से सभी जिलों में मिलेगी ये स्वास्थ्य सुविधा