भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि, सर्दियों का मौसम खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दाम घट जाएंगे. उन्होंने कहा ये अंतरर्राष्ट्रीय मामला है मांग बढ़ने से कीमत बढ़ जाती है और अक्सर ऐसा सर्दियों में होता है.

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम की कीमत की वृद्धि का असर उपभोक्ताओं पर भी पड़ रहा है. सर्दियों के मौसम के जाते ही कीमतों में गिरावट आएगी. ये एक अंतरर्राष्ट्रीय मामला है, सर्दियों में मांग बढ़ने से ऐसा होता है. लेकिन कीमतें घटेंगी.

यह भी पढ़ेंः जिलेटिन क्या होता है? जो मुकेश अंबानी के घर Antilia के बाहर कार से बरामद हुआ

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के दाम को कम करने के लिए RBI गर्वनर ने केंद्र और राज्यों को दी ये सलाह

प्रधान ने कहा कि कच्चे तेल के आपूर्तिकर्ता देशों से आग्रह किया गया है कि वे कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी नहीं करें, क्योंकि इससे उपभोक्ता सीधे प्रभावित होते हैं. इन देशों ने देशहित में कीमतें कृत्रिम तरीके से बढ़ाई हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘आप मनमाने तरीके से दाम नहीं बढ़ा सकते क्योंकि इससे उपभोक्ता देशों पर असर पड़ता है. ’’

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर केंद्र सरकार जल्द कर सकती है बड़ा ऐलान, विकल्प पर कर रही विचार

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि खराब मौसम की वजह से पिछले दो-तीन सप्ताह में अमेरिका में भी उत्पादन घटा है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि स्थिति में जल्द सुधार होगा.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के कीमतों पर बड़े ऐलान के बाद तेल की कीमतों के खिलाफ ममता बनर्जी की अनोखी रैली