Delhi Private Schools winter vacation 2023 Notification: दिल्ली सरकार ने शीतलहर के चलते सभी निजी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने की सलाह दी है. शिक्षा निदेशालय की सलाह ऐसे दिन आई है जब दिल्ली में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Latest Rate: इस राज्य में बढ़े डीजल के दाम, जानें क्या है पेट्रोल का हाल

दिल्ली सरकार ने सर्कुलर में कहा है, “डीओई (शिक्षा निदेशालय) के पहले के सर्कुलर के क्रम में दिल्ली के सभी निजी स्कूलों को 15 जनवरी, 2023 तक बंद रहने की सलाह दी जाती है.” बता दें कि दिल्ली के अधिकांश निजी स्कूलों में 8 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश था और 9 जनवरी से स्कूल खुलने वाले थे. 

यह भी पढ़ें: HP Cabinet Expansion: सुक्खू सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार, इन 7 विधायकों ने ली शपथ, देखें लिस्ट

दिल्ली के सरकारी स्कूल भी 15 जनवरी (Delhi Government Schools winter vacation 2023) तक बंद रहेंगे. डीओई ने ट्वीट कर बताया, “दिल्ली में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सभी विद्यालयों में रिमेडियल कक्षाओं को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट सीबीएसई द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगे. स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें.”

दिल्ली में लगातार पांचवें दिन सोमवार (9 जनवरी) को शीतलहर की स्थिति देखी गई, जबकि घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर महज 25 मीटर रह गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. 

यह भी पढ़ें: Bhupendra Patel New Cabinet List: भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में 16 मंत्री कौन?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने बताया कि IGI हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला और दिल्ली के प्राथमिक मौसम स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता का स्तर गिरकर 25 मीटर हो गया. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण करीब 29 ट्रेनें दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं.

यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष के लिए JP Nadda का है फिर कोई चांस? जानें रेस में कौन-कौन

दिल्ली में लगातार पांचवें दिन शीत लहर की स्थिति बनी रही, हालांकि न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई. सफदरजंग वेधशाला ने रविवार को 1.9 डिग्री के मुकाबले न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. लोधी रोड, आयानगर और रिज के मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री, 3.2 डिग्री और 3.3 डिग्री दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें: Noida में स्कूल बंद करने का आदेश, जानें 5 जनवरी से कब तक रहेंगी छुट्टियां