नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) की जामा मस्जिद परिसर में जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ.

न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रद्रशनकारियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर विरोध जताया.

यह भी पढ़ें: Nupur Sharma के समर्थन में कंगना, धमकी देनेवालो से कहा- ‘गुंडागर्दी न करें’

इस प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. 

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा, ” हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं. मुझे लगता है कि वे AIMIM के हैं या ओवैसी के लोग हैं. हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं. तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे.”

क्या है मामला?

नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद से जुड़ी कुछ टिप्पणियां की थीं. इसमें उन्होंने शादी के समय पैगंबर मोहम्मद की पत्नी आयशा की क्या उम्र थी. इस बात का जिक्र किया था.

 नुपुर शर्मा के बयान से उपजे विवाद के बीच भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बयान जारी कर कहा था, “उनकी पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकार्य नहीं है जो किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा न ऐसे किसी विचार को मानती है और न ही उसे प्रोत्साहन देती है.”

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में क्या कहा था?

नूपुर ने पार्टी से निकाले जाने के बाद क्या कहा

नूपुर शर्मा ने पार्टी से निलंबित होने के बाद ट्वीट कर कहा था, “मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोजाना मेरे आराध्य शिवजी का अपमान किया जा रहा था. मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वह शिवलिंग नहीं फुवारा है. दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा कर पूजा कर लो.

मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिवजी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दीं. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी.”

यह भी पढ़ें: सत्तापक्ष और विपक्ष की भिड़ंत को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कही बड़ी बात