बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में कूद पड़ी हैं. नूपुर शर्मा को कथित तौर पर धमकियां दी जा रही है. इस पर कंगना रनौत ने धमकी देनेवालों से कहा है कि, आप अदालत जाए. गुंडागर्दी करने की जरूरत क्या है. नूपुर शर्मा को करीब 10 दिन पहले दिए गए उनके एक विवादास्पद बयान के कारण भारतीय जनता पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. वहीं, अब वह कथित रूप से कुछ लोंगे के निशाने पर हैं.

यह भी पढ़ेंः नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में क्या कहा था?

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए नूपुर शर्मा का समर्थन किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, नूपुर को अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है. हम देख रहे हैं कि उन्हें कई तरह की धमकियां दी जा रही हैं. जब रोजाना हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाता है, तो हम अदालत जाते हैं. आप भी वैसा ही करिए. गुंडागर्दी करने की क्या जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः नूपुर शर्मा विवाद में अब तक क्या-क्या हुआ? कौन क्या कह रहा

कंगना आगे लिखती हैं कि यह कोई अफगानिस्तान नहीं है. जो लोग भूल गए हों, उन्हें बताना चाहूंगी कि यहां बाकायदा लोकतांत्रिक पद्धति से चुनी हुई सरकार है.

यह भी पढ़ेंः सलमान खान ने पुलिस से कहा, ‘नहीं मिला धमकी भरा कोई पत्र’

इससे पहले मुंबई पुलिस भी दक्षिण मुंबई के पायधुनी पुलिस थाने में नूपुर शर्मा के विरुद्ध एक प्राथमिकी 28 मई को दर्ज कर चुकी है. यह रिपोर्ट आईपीसी की धाराओं 295ए, 153ए तथा 505(2) के तहत दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: नवीन कुमार जिंदल कौन हैं?

नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के लिए क्या कहा था

नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद से जुड़ी कुछ टिप्पणियां की थीं. इसमें उन्होंने शादी के समय पैगंबर मोहम्मद की पत्नी आयशा की क्या उम्र थी. इस बात का जिक्र किया था.

राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान से उपजे विवाद के बीच भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बयान जारी कर कहा था, “उनकी पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकार्य नहीं है जो किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा न ऐसे किसी विचार को मानती है और न ही उसे प्रोत्साहन देती है.”

यह भी पढ़ेंः UP में योगी सरकार ने 21 IAS अफसरों का किया तबादला, बदले गए कानपुर के डीएम