कोरोना (Corona) के मामलों में गिरावट को देखते हुए सभी प्रतिबंधों में ढील देने के साथ ही दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने सोमवार से ट्रेन में यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति दे दी है. अब यात्री बिना किसी प्रतिबंध के मेट्रो (Metro) में यात्रा कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: डीडीएमए ने खोली पूरी दिल्ली, मास्क ना पहनने पर अब देने होंगे 500 रुपये

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार से सभी प्रतिबंध हटा दिया जाए. अब दिल्ली में मास्क (Mask) ना पहनने पर लोगों को 500 रुपये के चालान का भुगतान करना पड़ेगा. पहले ये राशि 2 हजार रुपये थी. इसके अलावा दिल्ली के सभी स्कूलों में 1 अप्रैल से नियमित कक्षाएं बहाल कर कर दी जाएंगी.

बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की और उसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी शामिल हुए. दिल्ली मेट्रो ने कहा कि डीडीएमए के नए दिशानिर्देशों के आलोक में सोमवार से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं संशोधित नियमों के अनुसार होंगी. यात्री अब बिना किसी प्रतिबंध के मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे और मेट्रो स्टेशनों के गेट भी पूरे दिन खुले रहेंगे.

All shud continue following Covid Appropriate Behaviour. Govt will keep strict watch

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 25, 2022