मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सोमवार (1 अगस्त) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों (Madhya Pradesh govt employees) का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: नहीं भर पाए ITR? जानें आपके पास अब क्या है विकल्प

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अब कर्मचारियों को 31 के बजाय 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. यह वृद्धि अगस्त से प्रभावी होगी और सितंबर में इसका भुगतान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: गैस सिलेंडरों के घट गए दाम? चेक करें लेटेस्ट प्राइज

न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी प्रदेश के शासकीय सेवकों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है लेकिन आज हम ये फैसला कर रहे हैं कि अब हम उन्हें 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देंगे. ये फैसला अगस्त महीने के वेतन जिसका भुगतान सितंबर में किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि शासन के ऊपर लगभग 625 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा वित्तीय भार आएगा, लेकिन साढ़े सात लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: अश्वगंधा की खेती से होगा बंपर मुनाफा, सिर्फ इन बातों का रखें ध्यान

 इसलिए उनकी बेहतरी के लिए हमने यह निर्णय किया है. इससे पहले 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता एक साथ बढ़ाया गया था. तो वहीं पेंशनभोगियों को महंगाई राहत में बढ़ोतरी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: मात्र 2 लाख से शुरू करें इस खाने की चीज का Business, होगी मोटी कमाई!

पेंशनरों की भी बढ़ेगी महंगाई राहत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार अब महंगाई राहत में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करने पर राजी हो गई है. इस मामले में अभी आदेश जारी होना बाकी है. पेंशनभोगियों को अभी 17 प्रतिशत महंगाई राहत मिल रही है. पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों की तरह पेंशनरों की भी महंगाई राहत बढ़ाई जाए.