नए महीने की शुरुआत यानी 1 अगस्त से गैस वितरण कंपनियों ने उपभोक्ताओं को राहत की खबर दी है. 1 अगस्त, 2022, दिन सोमवार से एलपीजी सिलेंडरों के दाम (LPG Cylinder Price) घटाए गए हैं. हालांकि ये कटौती घरेलू नहीं बल्कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के लिए है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर आज एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 36 रुपये की कटौती की बात अपडेटेट है. इसके हिसाब से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एक सिलेंडर 1976 रुपये में मिलेगा और ये नए रेट 1 अगस्त की सुबह 6 बजे लागू हुए हैं.

यह भी पढ़ें: कई घंटों की छानबीन के बाद ED ने किया Sanjay Raut को गिरफ्तार, जानें वजह

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के घटे दाम

पहले एक गैस सिलेंडर 2,012 रुपये का मिल रहा था और पिछला संसोधन 6 जुलाई, 2022 को किया गया था जब कीमतों में लगभग 9 रुपये की कटौती हुई थी. इसके पहले 1 जुलाई, 2022 को कॉमर्शियल सिलेंडर पर 198 रुपये की कटौती हुई और इसके पहले उसकी कीमत 2,022 रुपये थी. जानकारी के लिए बता दें कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में तीन महीनों ये चौथी बार कटौती की गई है. 1 जून से 19 किलोग्राम के सिलेंडर सस्ते हुए और जून के बाद अब तक कॉमर्शियल सिलेंडर लगभग 378 रुपये सस्ते हुए.

यह भी पढ़ें: Ola Uber merger: क्या ओला-उबर का होने जा रहा है मर्जर, जानें

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, नये 19 किलोग्राम कॉमर्शियल सिलेंडर के नए रेट दिल्ली में 1975 रुपये 50 पैसे, कोलकाता में 2095 रुपये 50 पैसे, मुंबई में 1936 रुपये 50 पैसे और चेन्नई में 2141 रुपये हो गए हैं. बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ओर जहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुकिंग गैस पर जनता को कोई राहत नही मिली है. अगर जुलाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल दिल्ली में अबतक 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 4 बार बढ़ोत्तरी हुई.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई, गुजरातियों और राजस्थानियों को लेकर क्या बयान दिया है

अगर ठीक एक साल पहले की बात करें तो अगस्त, 2021 को 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत 859 रुपये प्रति सिलेंडर है लेकिन आज की तारीख में 1053 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रहा है.