आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 38वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर पहले चेन्नई ने गेंदबाजी चुनी. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने चेन्नई को 188 रन का टारगेट दिया. चेन्नई ने लक्ष्य को पाने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरकार उसे 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही चेन्नई को छठी हार मिली है. उसने अब तक 8 मैच खेले हैं. वहीं, पंजाब को 8 मैचों में ये चौथी जीत हासिल हुई है.

यह भी पढ़ेंः शिखर धवन ने चेन्नई के खिलाफ 88 रन की पारी खेलकर अपने नाम किये दो रिकॉर्ड

चेन्नई की ओर से बल्लेबाजी शुरू से ही खराब रही. ओपनिंग करने आए रितुराज ने 30 रन की पारी खेलकर कुछ अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन दूसरी ओर से विकेट लगातार गिरे. शुरुआती विकेट रोबिन उथप्पा 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मिचेल सैटनर 9 रन और शिवम दूबे 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद अंबाती रायडु ने पारी को संभाली और 39 गेंद में 78 रन की पारी खेली.

हालांकि, उनके आउट होने के बाद चेन्नई का रनरेट गिर गया. कप्तान जडेजा अंत तक रहे और नाबाद 21 रन की पारी खेली. लेकिन जीत नहीं दिला सके. महेंद्र सिंह धोनी ने 12 रन की पारी खेली लेकिन आखिरी ओवर में आउट हो गए. इसके साथ ही चेन्नई 11 रन से मैच हार गई.

यह भी पढ़ेंः जीत के बाद लखनऊ की टीम को मिली सजा, केएल राहुल पर 24 लाख का लगा जुर्माना

पंजाब की ओर से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली. कागिसो रबाडा और ऋषि धवन ने 2-2 विकेट चटकाये वहीं, संदीप शर्मा और अर्षदीप को 1-1 विकेट हासिल हुआ.

पंजाब की ओर से ओपनिंग करने आए कप्तान मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत की और 21 गेंद में 18 रन बनाए. वहीं, उनके साथ शिखर धवन आए और उन्होंने पारी को संभाल लिया. उन्होंने 59 गेंदों की लंबी पारी खेलकर नाबाद 88 रन बनाए.

वहीं, शिखर धवन का साथ भानुका राजपक्षे ने दिया और उन्होंने 32 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. लेकिन वह अपने अर्धशतक से चूक गए. भानुका को ब्रावो ने शिकार बनाया.

यह भी पढ़ेंः मुंबई के लिए बुरे दिन, IPL इतिहास में टीम के नाम दर्ज हुआ खराब रिकॉर्ड

वहीं, आखिरी ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन ने आतिशी पारी खेली और 7 गेंद में 19 रन बनाए. हालांकि उन्हें ब्रावो ने अपना शिकार बनाया. जोनी बैरिस्टो ने 6 रन बनाए. इसके साथ ही टीम का स्कोर 187 रन पहुंचा.

यह भी पढ़ेंः रोहित की कप्तानी से टीम इंडिया को खतरा, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान

चेन्नई की गेंदबाजी की बात करें तो गेंदबाज विकेट की तलाश में रहे. हालांकि, शुरुआती विकेट महेश थीक्षाना ने मयंक अग्रवाल के रूप में जल्दी गिरा दिया. लेकिन इसके बाद सभी गेंदबाज विकेट की तलाश में दिखे. वहीं, ब्रावो ने आखिरी में दो विकेट लेने में सफल रहे. बाकी किसी गेंदबाज को विकेट हासिल नहीं हुआ.

य़ह भी पढ़ेंः T20: KL Rahul ने शतक जड़कर तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, रोहित का अब भी बरकरार