केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर आईपीएल 2022 की अपनी 5वीं जीत दर्ज की. मुकाबले में जहां एक तरफ लखनऊ सुपरजायंट्स ने 168 रन बनाए तो वहीं मुंबई को सिर्फ 132 रनों के स्कोर पर रोक कर 36 रनों से मैच अपने नाम किया. इस भव्य जीत के बाद भी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सजा का ऐलान किया है.

यह ही पढ़ें: IPL 2022 CSK vs PBKS: ये हो सकती है चेन्नई और पंजाब की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल पर मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आईपीएल मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.जबकि प्‍लेइंग इलेवन के बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है. राहुल पर डबल जुर्माना लगा है.

यह ही पढ़ें: मुंबई के लिए बुरे दिन, IPL इतिहास में टीम के नाम दर्ज हुआ खराब रिकॉर्ड

आईपीएल के इस सीजन में केएल राहुल दूसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यदि इस सीजन राहुल ने एक बार फिर से ऐसा किया तो उन पर एक मैच का बैन लगा दिया जाएगा. नियम कहते हैं कि अगर किसी सीजन में तीसरी बार कप्तान पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगता है तो उसे 30 लाख के आर्थिक दंड के साथ एक मैच के बैन का सामना करना पड़ता है.

यह ही पढ़ें:  रोहित की कप्तानी से टीम इंडिया को खतरा, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान

लखनऊ सुपरजायंट्स की बल्लेबाजी के हीरो रहे कप्तान केएल राहुल ने सिर्फ 62 बोलों पर 103 रन बनाए. ये केएल राहुल का सीजन का दूसरा शतक है. राहुल ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 4 छक्के जड़े.मुंबई इंडियंस के खिलाफ केएल राहुल का ये इस सीजन का दूसरा शतक है.

यह ही पढ़ें: विराट कोहली-रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन को लेकर इरफान पठान ने कही ये बात

केएल राहुल ने ये शतक लगाते ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. केएल राहुल ने शतक लगाते ही रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में 6 शतक लगाए हैं. उनका पिछला शतक (60 गेंद में नाबाद 103) भी मुंबई के खिलाफ ही 16 अप्रैल को आया था.

यह ही पढ़ें: T20: KL Rahul ने शतक जड़कर तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, रोहित का अब भी बरकरार