देश में 18 साल से ऊपर के लोगों को एक मई से कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए CoWin app और वेबसाइट पर शाम चार बजे रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया शुरू हुई. प्रक्रिया शुरू होते ही CoWin app और उसकी वेबसाइट क्रैश होने की खबर आई. लेकिन इसके कुछ समय बाद CoWin पोर्टल सही से काम करने लगा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों कहा? ‘ऐसा लगता है केंद्र चाहता है लोग मरते रहें’

आरोग्य सेतु ने ट्वीट कर बताया कि चार बजे एक मामूली सी तकनीकी अड़चन आई थी जिसमें सुधार कर लिया गया है और 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोग अब वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

लोग शिकायत कर रहे थे कि CoWin app पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) जेनरेट नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़ें: 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले कब और कहां कराएं कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन?

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 18 से 44 साल तक की आयु के लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना और इसके साथ ही वैक्सीन लगवाने का समय लेना अनिवार्य होगा.