देश में कोरोना के नये मामले बढ़ते जा रहे हैं और अब इसका नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भी पैर पसार रहा है. नये साल पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सतर्क रहने के लिए कहा है और साथ ही किशोर-किशोरियों को कोविड वैक्सीन लगाने के निर्देश भी दिए हैं. इस खबर से लोगों को बड़ी राहत मिली है और अब 03 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज देनी शुरू की जाएगी. 01 जनवरी, 2022 से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था और अभी तक लगभग 6 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है.

यह भी पढ़ें: बिहार के CM नीतीश कुमार से उनका बेटा पांच गुना अधिक अमीर, दोनों की कुल संपत्ति जानें

15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन

ANI के मुताबिक, कोविन पोर्टल पर अब तक 15-18 आयु वर्ग के लिए कुल 6,79,064 किशोरों ने वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण कराया है. 15-18 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन कल(3 जनवरी) से शुरू होगा.

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?

1. अगर आपने कोरोना वैक्सीन लगवाई है तो इस प्रक्रिया को आप जानते होंगे. बच्चों के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन संग स्लॉट बुक करवा सकते हैं. इसके लिए बच्चों की 10वीं की आईडी कार्ड दिखाना होगा, वही मान्य होगा.

यह भी पढ़ें: अब Bulli Bai ऐप पर डाली गई मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें, विवाद बढ़ने पर आया सरकार का रिएक्शन

2. वैक्सीनेशन जोन में बच्चों का Vital test होगा जिसमें बच्चों की बेसिक हेल्थ यानी उनकी हाईट, वजन और ब्लड प्रेशर को चेक किया जाएगा. सब कुछ सही होने के बाद बच्चों से एक कंसेंट फॉर्म फिल कराया जाएगा.

3. उसके बाद एक डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरवाया जाएगा, इसमें पूछा जाएगा कि उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी तो नहीं है.

4. अगर किसी बच्चे को कोई हेल्थ इश्यू होगा तो उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी और जरूरत पड़ने पर स्पेशलिस्ट के पास भेजा जा सकता है.

5. वैक्सीन का पहला डोज देने के बाद बच्चों को वेटिंग रूम में बैठाया जाएगा, अगर किसी बच्चे को कोई परेशानी होती है तो उन्हें AEFI रूम भेजा जाएगा. यहां पर ऑक्सीजन से लेकर इमरजेंसी ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना मामलों में 51 फीसदी का उछाल, टूटा पिछले 7 महीनों का रिकॉर्ड