Benefits of E-Shram Card in Hindi: भारत में असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं चलाती है. पंजीकृत कामगारों के बच्चों की शिक्षा, पुत्रियों के विवाह से लेकर इलाज तक के लिए योजनाएं चलाई जाती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के लिए सरकार की तरफ से पंजीकरण के बाद ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) जारी किया जाता है. आपको मालूम हो कि जो मजदूर इस योजना के तहत अपना (E-Shram Card Registration) रजिस्ट्रेशन कराते हैं उन्हें सरकार की तरफ से कई तरह की सुविधाएं द जाती हैं. एक और जरूरी बात बता दें कि ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए कोई भी 16 से 59 साल का असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाला मजदूर इसमें आवेदन कर सकता है.

यह भी पढ़ें: PPF अकाउंट को एक्सटेंड करने का नियम क्या है,जानें बेनिफिट्स और प्रोसेस

कहां करानी होगी रजिस्ट्रेशन? 

ई-श्रम कार्ड के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले कामगारों और मजदूरों को ई श्रम पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. E-Shram Card बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसके अतिरिक्त आप सीएससी सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Balika Snatak Protsahan Yojana: ग्रेजुएट लड़कियों को मिलेंगे 50 हजार रुपये, जानें कैसे करें आवेदन

हर महीने कितनी मिलेगी पेंशन?

ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन करने के लिए कामगारों और मजदूरों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी. उदहारण के तौर पर बताएं तो आवेदक का आधार कार्ड, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, आदि. इन दस्तावेजों के आधार पर आप आसानी से ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों और श्रमिकों के हित के लिए केंद्र सरकार ने एक पोर्टल बनाया है. आपको मालूम हो कि इस योजना में पंजीकृत श्रमिकों को 60 साल की आयु होने पर पेंशन के रूप में हर महीने 3000 रूपए की आर्थिक मदद मिलेगी. सभी कामगारों और श्रमिकों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने पर एक ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) मुहैया कराया जाएगा. इसके जरिए वो सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. श्रमिक कार्ड में 12 अंक होते हैं जो एक तरह से मजदूरों के पहचान के तरह कार्य करता है.

यह भी पढ़ें: PAN-Aadhaar Link Process: पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाने पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना, जानें प्रॉसेस

ई-श्रम कार्ड से मिलने वाले फायदे (Benefits of E-Shram Card)

1. ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत कामगारों को 2 लाख रूपये तक के दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जाती है.

2. अगर दुर्घटना में कामगार की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रूपये दिए जाते हैं.

3. अगर दुर्घटना में कामगार आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

4. पंजीकृत कामगारों को एक UAN दिया जाएगा जिससे वे आसानी से सरकारी योजना का लाभ उठा सके.