Corona BF.7 Omicron Symptoms: पड़ोसी देश चीन समेत अमेरिका और कई देशों में कोरोना का नया वैरिएंट Corona BF.7 अपना पैर पसार रहा है. भारत में भी इस वैरिएंट ने दस्तक दे है लेकिन अभी भयावह नहीं हुआ है. हालांकि, अगर सावधानी नहीं बरती जाए तो ये भयावह हो सकती है क्योंकि विदेशों में नए वैरिएंट ने काफी तबाही मचाई है. भारत में भी कई मामले सामने आ चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात समेत ओडिशा में Corona BF.7 Omicron के मामले सामने आए हैं. बता दें, BF.7 Omicron कोरोना के BA.5 का ही सब वैरिएंट है. इस वेरिएंट को ओमिक्रॉन स्पॉन के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ेंः COVID से बचने के लिए मजबूत Immunity बहुत जरूरी, तुरंत आहार में जोड़ें ये 5 फूड्स

कोरोना के नए वेरिएंट कितना खतरनाक है इससे पहले आप जान लें कि इसके लक्षण क्या हैं. क्योंकि अगर आपको लक्षण पता चल जाएं तो आप इसका इलाज आसानी से कर सकते हैं. या फिर आप पहले ही सतर्क हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः COVID Nasal Vaccine: कैसे करती है ये काम, किसे लगेगी, जानें हर एक बात

क्या है कोरोना के नए वेरिएंट का लक्षण

विशेषज्ञों की माने तो Corona BF.7 (Covid-19 Variant BF.7 Symptoms Detected In India) का सिमटम सामान्य फ्लू के समान होते हैं. इसमें बदन दर्द, सर्दी, खांसी, बुखार और कफ जैसे चीजें दिखती हैं.सबसे बड़ी बात ये है कि इसका संक्रमण कम समय में तेजी से फैलता है. इसके लिए जरूरी है कि आप सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा सतर्क रहें और बचाव का ध्यान रखें.

ये भी आपको बता दें कि, BF.7 स्ट्रेन अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को संक्रमित करता है. तो बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी, थकान जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. कुछ संक्रमित व्यक्तियों में उल्टी और दस्त जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं. हालांकि, जानकारों का कहना है कि, इससे घबराने की जरूरत नहीं है लोग 4 से 5 दिन में ठीक हो रहे हैं.लेकिन लोगों को बाहर भीड़-भाड़ से बचना होगा क्योंकि, इसमें ट्रांसमिशन रेट काफी अधिक है. यानी ये एक से दूसरे में तेजी से फैल रहा है.

यह भी पढ़ेंः Corona Diet: कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं? जानें

कितना संक्रामक है BF.7 Omicron

आपको बता दें, कोरोना का नया वैरिएंट BF.7 Omicron काफी संक्रामक है. हालांकि, जो टीका लगा चुके है उनके लिए परेशानी कम है. लेकिन ये उन्हें भी अपने चपेट में ले सकता है.क्योंकि ये ज्यादा संक्रामक है. दूसरे देशों में इसी वजह से तेजी से ये वेरिएंट फैला है. साथ ही जिन स्थानों पर टीकाकरण कम हुए हैं वहां ज्यादा प्रभावित कर रहा है. वहीं, पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे शख्स को ये वेरिएंट ज्यादा प्रभावित कर रहा है.ऐसे में आप कोरोना के नियमों का पालन कर इससे बच सकते हैं.