भारत ने अपने COVID-19 टीकाकरण अभियान का विस्तार करते हुए बुधवार से 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया है, जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग भी अब बूस्टर डोज (precaution dose) के लिए पात्र हैं. देशभर में 12+ तथा 13+ आयु के लगभग 4.7 करोड़ बच्चे हैं.

12-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई (Biological E) की तैयार की गई कॉरबीवैक्स (Corbevax) वैक्सीन दी जा रही है. यह COVID-19 के खिलाफ भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (RBD) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files हुई लीक, इस प्लेटफॉर्म पर धड़ाधड़ हो रही है डाउनलोड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अपने नागरिकों को टीका लगाने के भारत के प्रयासों में आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है. अब 12-14 आयु वर्ग के युवा टीके के लिए पात्र हैं और 60 से ऊपर के सभी लोग एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं. मैं इन आयु वर्ग के लोगों से टीकाकरण कराने का आग्रह करता हूं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा था कि कोरोना टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत 12-14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण आज से शुरू हो चुका है. उन्होंने लिखा कि 60+ आयु के सब लोग भी आज से प्रिकॉशन डोज लगवा सकेंगे.

केंद्र सरकार ने 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे, जिनके अनुसार, Biological E द्वारा निर्मित यह वैक्सीन मांसपेशियों में दी जाती है, और इसकी दो डोज़ 28 दिन के अंतराल पर दी जाएंगी. 

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के नए मामले 3 हजार से कम, मौत का आंकड़ा भी 100 के नीचे

बता दें, भारत में 3 जनवरी 2022 से 15 साल से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगानी शुरू हुई. अब 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन लगानी शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2876 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3884 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं और 98 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है.   

यह भी पढ़ें: क्या है NSDR? जानें गूगल CEO सुंदर पिचाई का फिटनेस मंत्र