देश में पिछले दो दिनों से हैरान करने वाला कोरोना वायरस संक्रमितों के आंकड़े सामने आ रहे हैं. एक दिन पहले 2 लाख 7 सौ से ज्यादा नये केस सामने आए थे और आज एक दिन में 2,17,353 नये केस आए हैं. COVID19 के ताजा आंकड़ों की अपडेट स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh: कोरोना महामारी के कारण निरंजनी अखाड़े ने लिया हटने का फैसला

स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 24 घंटे में 2,17,353 लाख नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई. वहीं 24 घंटों में 1,185 नई मौतें हुईं जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है.

बता दें, देश में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है. 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक वैक्सीनेशन उत्सव मनाया गया. इसमें देश में एक बड़े वर्ग ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh 2021: निर्वाणी अखाड़े के महांडलेश्वर कपिल देव की कोरोना से मौत

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं? कैसे जानें

यह भी पढ़ें- भोजपुरी सुपरस्टार ‘निरहुआ’ हुए अस्पताल में भर्ती, कुछ दिन पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव