आज पूरा देश 76वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. इस खास अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में न केवल 10 लाख बल्कि 20 लाख नौकरी और रोजगार प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में काम करेंगे.

यह भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव बोले- लोग धर्मिक झगड़ों से थक चुके हैं, नीतीश जी ने सही समय पर तमाचा मारा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पटना के गांधी मैदान पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने बिहार को संबोधित करते समय रोजगार और नौकरियों को लेकर बड़ा ऐलान किया. नीतीश कुमार ने कहा कि हम 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख रोजगार यानी अन्य व्यवस्थाओं में अतिरिक्त नौकरिया देंगे.

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने पीएम पद के लिए कर दिया ये ऐलान, कहा- 2014 वाले 2024 में रहेंगे क्या?

जानिए नीतीश कुमार ने क्या-क्या कहा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि ‘हम लोग बड़ी संख्या में रोजगार देंगे. नौकरी वाली बात है कि हम लोग एक साथ हैं. हमारा कंसेप्ट है कि हम कम से कम 10 लाख तक कर दें. हम तो यही कहेंगे, बच्चे-बच्चियों की नौकरियों के लिए भी और उसके अलावा हर तरह से उसके रोजगार के लिए. नौकरी और रोजगार का इतना इंतजाम कराएंगे, सरकारी और सरकार के बाहर भी इतना ज्यादा काम बढ़ना चाहिए. हमारा मन तो है कि इसे हम 20 लाख तक पहुंचाएं. इसके लिए हम हर दिशा में काम करेंगे.’

यह भी पढ़ेंः VIDEO: तेजस्वी के डिप्टी सीएम बनने पर उनकी पत्नी राजश्री ने क्या कहा जानें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐलान के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का ट्वीट सामने आया है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि ‘अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान. 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं भी दी जाएगी.’ इसके बाद वह लिखते हैं कि ‘जज्बा है बिहारी, जुनून है बिहार, उत्तम बिहार का सपना करना है साकार.’