सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है. बिपिन रावत का शुक्रवार को दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्हें 17 तोपों की सलामी दी जाएगी. इस दौरान 800 जवान यहां मौजूद रहेंगे. हालांकि, इससे पहले उनका पार्थिव शरीर उनके निवास पर रखा गया, जहां नेताओं समेत प्रमुख लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें: क्यों क्रैश हुआ जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर? जानें क्या कह रहे हैं चश्मदीद

बिपिन रावत के अंतिम सफर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. लोग तिरंगा लेकर उनके पार्थिव शरीर के साथ चल रहे हैं. सड़कों पर जगह जगह होर्डिंग लगाई गई हैं. लोग अमर रहें के नारे लगा रहे हैं. जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

यह भी पढ़ें: Team India के कोच से हटते ही रवि शास्त्री ने कर दिया बड़ा खुलासा, जानें 2019 वर्ल्ड कप को लेकर क्या कहा

जनरल रावत के साथ जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का आज दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार किया गया. आज सुबह उनके पार्थिव शरीर को आर्मी के बेस अस्पताल से शंकर विहार में उनके आवास ले जाया गया. ब्रिगेडियर लिड्डर को अंतिम विदाई देने के लिए सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी भी पहुंचे. उन्हें श्रद्धांजलि देने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे.