Indian Railways की भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) सेवा टिकट की बुकिंग पर कैशबक ऑफर दे रही है. IRCTC की ओर से IRCTC iMudra ऐप के जरिए डिजिटल कार्ड की शॉपिंग करने पर 2000 रुपये तक का कैशबैक आपको मिल सकता है. हालांकि की ये ऑफर सीमित समय तक के लिए लाया गया है. इसके साथ ही इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं.

कैशबैक का लाभ लेने के लिए आप iMudra ऐप के वीजा (Visa) या रुपे कार्ड (RuPay) से पेमेंट या खरीदारी करनी होगी. इसमें आप किसी तरह की खरीदारी कर सकते हैं. आप इस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग, बिल, ट्रेन में फूड, मोबाइल रीचार्ज, ट्रेन, फ्लाइट और होटल की बुकिंग भी कर सकते हैं. साथ ही शॉपिंग पर आपको 2000 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. इसके लिए 5000 रुपये तक की खरीदारी करनी होगी और iMudra ऐप के वीजा या रुपे कार्ड से भुगतान करना होगा.

जब महिला जज को आरोपी ने खुबसूरत बताते हुए किया प्यार का इजहार, वीडियो हो रहा वायरल

IRCTC कैशबैक ऑफर

IRCTC ने फेडरेल बैंक के साथ मिलकर इस कार्ड को लॉन्च किया था. इस कार्ड में आप डेबिट कार्ड, UPI या फिर क्रेडिट कार्ड से पैसे डाल सकते हैं.

फिजिकल कार्ड के लिए आपको एक फीस चुकानी होगी, इसके बाद आप इस कार्ड से किसी भी ATM से पैसे की निकासी कर सकते हैं. IRCTC iMudra से आप किसी को पैसे भेज भी सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं.

इस ऑफर की आखिरी तारीख 28 फरवरी तक रखी गई है. इस ऑफर को 11 जनवरी को ही शुरू किया गया था.

अनिता हसनंदानी के घर खुशखबरी, बेटे के जन्म के बाद पति रोहित ने शेयर की फोटो