केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट-2022 पेश किया. इसके बाद से मिडिल क्लास और बजट 2022 ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था. वहीं बजट भाषण पेश होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के कई मजेदार मीम्स वायरल होने लगे. सोशल मीडिया पर यूजर्स सबसे ज्यादा सवाल मिडिल क्लास को मिली कम राहत, क्रिप्टो करंसी पर 30 टैक्स और इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुए हैं इसपर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं कई यूजर्स ने #Budget2022 को लेकर अलग-अलग तरह के मीम्स शेयर किए हैं जो जबरदस्त वायरल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: निर्मला ताई के बजट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को मिला ‘ठेंगा’, थी बड़ी राहत की उम्मीद

टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है और मिडिल क्लास को हर बार की तरह मायूसी ही मिली है. डिजिटल करंसी से इनकम टैक्स पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया और इसके अलावा वर्चुअल करंसी के ट्रांसफर पर 1 फीसदी TDS लगने की बात हुई है. ज्यादातर मीम्स में मिडिल क्लास को क्या मिला इसको लेकर है. कई लोगों ने ताने के रूप में मिडिल क्लास वालों के बेनेफिट्स को लेकर भी ट्वीटकिए हैं.

देखें वायरल मीम्स-

— Diaa (@JoshiDiya_) February 1, 2022