वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2022 को संसद में पेश कर दिया है. इसमें आम आदमी को कितनी राहत मिली है इसके बारे में उन्होंने बताया और इस बात का भी जिक्र किया कि अब देश में क्या-क्या चीजें महंगी और सस्ती होंगी. Budget 2022 को ऐतिहासिक माना जा रहा है लेकिन पिछली बार की तरह इस बात भी वित्त मंत्री ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लेकर कोई ऐलान नहीं किया. डिजिटल करेंसी, गेमिंग और एनिमेशन इंडस्ट्री के इमरजेंस और रोजकार पर स्पष्ट रूप से बात हुई लेकिन भारतीय मीडिया और मनोरंजन जगह पर कोई चर्चा नहीं हुई.

यह भी पढ़ेंः Union Budget 2022: मेक इन इंडिया के तहत अगले 5 साल में 60 लाख नई नौकरियां तैयार होंगी

आम बजट में एंटरटेनमेंट के लिए कुछ नहीं

Covid-19 के प्रकोप से जहां पूरा देश जल रहा है लेकिन सबसे ज्यादा धक्का फिल्म इंडस्ट्री को लग रहा है. सिनेमाघरों के मालिकों को सरकार से आने वाले बजट से बड़ी राहत की उम्मीद थी लेकिन पिछले साल की तरह उन्हें निराशा ही हाथ लगी. भारत दुनियाभर में मनोरंजन उद्योग के सबसे बड़े उद्योगों में एक है. कई भाषाओं में यहां हर साल लगभग 1500 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण होता है. मीडिया इंडस्ट्री भारत की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाने में मदद करती है, ऐसे में प्रसारण क्षेत्र के लिए उद्योग का दर्जे की उम्मीद लगाना गलत नहीं लेकिन इस साल भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मांगों को पूरा नहीं किया गया.

यह भी पढ़ेंः Union Budget 2022: टैक्स को लेकर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, लेकिन टैक्स स्लैब पर राहत नहीं

कोरोना के कारण फिल्म इंडस्ट्री काफी टूटी है और ऐसे में लोगों की मांग थी कि सिनेमा के उपकरणों पर लगने वाले GST/TAX को कम किया जाए जिससे सिनेमाघरों में लगने वाली टिकट के रेट कम हो और एक बार फिर भारी संख्या में लोग वहां जा सके. मगर ऐसा नहीं हुआ, वहीं OTT के आने के बाद थिएटर्स से भी लोग दूरी बनाने लगे हैं.इस बार भी सिनेमाघरों वाले और फिल्म इंडस्ट्री वालों को निराशा मिली है, इस आम बजट में कहीं भी इस विषय पर चर्चा भी नहीं हुई.

यह भी पढ़ेंः Union Budget की 30 महत्वपूर्ण बातें, समझ जाएंगे आम आदमी को क्या मिला