Bubble Tea Google Doodle: सभी खास मौके की तरह ही गूगल ने एक प्यारा सा डूडल शेयर किया है. गूगल एक शानदार एनिमेशन के जरिए बबल टी की लोकप्रियता का जश्न मना रहा है. यह एक ऐसा पेय है, जिसने कोरोना वायरस के वक्त अधिक संख्या में प्रशंसकों को आकर्षित किया और तब से ट्रेंड कर रहा है. केवल बबल टी का जश्न ही नहीं, गूगल ने 29 जनवरी को अपने इंटरएक्टिव डूडल के जरिए आपको अपनी ‘डिजिटल बबल टी’ बनाने की सुविधा भी देगा. इसके लिए सिर्फ आपको गूगल पर क्लिक करना होगा और आपकी स्क्रीन पर एक एनीमेशन चलना शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘उतरन’ के बाद क्यों नहीं मिला टीना दत्ता को कोई बड़ा मौका? जानें वजह
आज ही के दिन घोषित हुआ था इमोजी (Bubble Tea Google Doodle )
गूगल आज बबल टी की लोकप्रियता का जश्न मना रहा है. क्योंकि यह ड्रिंक विश्वभर में इतना लोकप्रिय हो गया था कि इसे 29 जनवरी, 2020 को इसे इमोजी के रूप में घोषित किया गया था. इसकी हम आपको दिलचस्प बात बता दें कि जो ड्रिंक मौजूदा समय में इतना मशहूर है कि वह लगभग 17वीं सदी से ताइवान में पी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Valentine week 2023 Calendar:वैलेंटाइन वीक में कब-कौन सा दिन मनाते हैं? देखें पूरी लिस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ड्रिंक के बारे में गूगल ने डूडल पेज पर लिखा है कि यह ताइवानी ड्रिंक एक लोकल ट्रीटमेंट के रूप में शुरू हुई थी. बीते कुछ वर्षों में अधिक मशहूर हुई है. बबल टी की रूट्स पारंपरिक ताइवानी चाय संस्कृति से जुड़ी हैं.
Celebrating Bubble Tea #GoogleDoodle #bubbletea https://t.co/grlWEVwv7f
— Duca Conte Totojiro 🇭🇰🇮🇹🇬🇧🇩🇪🇧🇪 (@kingtotojiro) January 29, 2023
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के साथ Dunki में काम करेंगी प्रियंका चाहर चौधरी? जानें सोशल मीडिया पर क्यों कर रहा ट्रेंड
बबल टी की जड़ें पारंपरिक ताइवानी चाय संस्कृति में हैं, जो 17वीं शताब्दी की शुरुआत की हैं. लेकिन यह साल 1980 के दशक तक ऐसा नहीं था जैसा कि बबल टी के बारे में हम आज जानते हैं.