हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का काफी महत्व है. वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. अक्षय का मतलब होता है, ‘जिसका क्षय न हो’. अक्षय तृतीया के दिन सूरज और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतिया के दिन ही भगवान परशुराम, नर-नारायण और हयग्रीव का अवतार हुआ था. इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 3 मई को है और इस दिन सही समय पर आपको पूजा करना सही होता है.

यह भी पढ़ें: Eid-ul-Fitr 2022:3 मई को मनाई जाएगी ईद, जानें इस दिन से जुड़ी 7 बातें

अक्षय तृतीया पर सही समय पर करें पूजा

साल 2022 में अक्षय तृतीया 3 मई को है और इस दिन मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी की जाती है और कई चीजों का दान किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि दान करने से धन की प्राप्ति और दान का पुण्य अक्षय बना रहता है. बताया जा रहा है कि इस साल स्वंयसिद्ध मुहूर्त है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त 03 मई (मंगलवार) को सुबह 5.38 बजे से लेकर दोपहर 12.18 बजे तक रहेगा. इस समय अगर आप अपने खरीदे हुए गोल्ड के साथ पूजा करते हैं तो आपको बहुत फायदा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया के मौके पर चार धाम यात्रा की शुरुआत, जानें कपाट खुलने का समय

अक्षय तृतीया के दिन अगर आप खरीद सकते हैं तो सोना (Gold) जरूर खरीदें. फिर भी अगर आप गोल्ड नहीं खरीद सकते तो आप छोटा सा सिक्का भी खरीद सकते हैं. मगर ऐसी मान्यता है कि शुभ मुहूर्त के दौरान आप घर में ही स्नान करें और भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा के दौरा आप सफेद फूल अर्पित करें और मंत्रों का जाप करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है

यह भी पढ़ें: नहाने के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएंगे आर्थिक रूप से कमजोर