बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा है जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और यह फिल्म क्रिसमस 2021 को रिलीज हो सकती है. फिल्म में करीना कपूर खान मुख्य किरदार में नजर आएंगीं. आज आमिर खान अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर हम आपको इनसे जुड़ी 10 रोचक बातें बताएंगे.
आमिर खान से जुड़ी 10 रोचक बातें
- आमिर खान का जन्म 14 मार्च, 1965 को बॉम्बे (अब मुंबई) में फिल्म प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन के घर हुआ था. इनके चाचा नासिर हुसैन बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं.
- आमिर खान के बड़े भाई फैज़ल खान और दो बहने फरहत और निखत खान हैं. 2000’s में फैज़ल खान की एक-दो फिल्में आईं लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. आमिर खान के साथ फैज़ल ने फिल्म मेला में काम किया था.
- आमिर खान की शुरुआती पढ़ाई मुंबई से ही हुई और आमिर स्टेट लेवल के टेनिस प्लेयर रह चुके हैं. मगर उनका झुकाव फिल्मों की तरफ था और वह अक्सर अपने चाचा के साथ फिल्मों के सेट पर पहुंच जाते थे.
- 8 साल की उम्र में आमिर खान फिल्म यादों की बारात (1973) में नजर आए थे. 15 साल की उम्र में इन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में पढ़ाई की जहां उन्हें केतन मेहता निर्देशक ने नोटिस किया और उन्हें फिल्म होली ऑफर की.
- 16 साल की उम्र में उनकी पहली फिल्म होली (1984) आई, जो फ्लॉप हो गई. इसके बाद उनके पिता ने फिल्म कयामत से कयामत बनाई जिसका निर्देशन उनके अंकल नासिर हुसैन ने किया और इसमें उनके अपोजिट जूही चावला को कास्ट किया.
- फिल्म कयामत से कयामत सुपरहिट हुई और कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में लगी रही. इसी फिल्म से आमिर खान और जूही चावला को पहचान मिली, इसके लिए दोनों को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी मिले.
- आमिर खान ने उसके बाद दिल, राजा हिंदुस्तानी, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, अंदाज अपना-अपना, सरफरोश, मन, इश्क, गुलाम, जो जीता वही सिकंदर, रंगीला, बाज़ी, हम हैं राही प्यार के, अकेले हम अकेले तुम, दिल चाहता है, 3 इडियट्स, पीके, धूम-3, गजनी, तारे जमीं पर, लगान, फना, दंगल जैसी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर्स फिल्में दीं.
- आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता के साथ शादी की थी जिनसे इन्हें इरा और जुनैद खान बच्चे हुए और साल 2002 में रीना दत्ता से तलाक ले लिया और साल 2005 में किरण राव के साथ शादी कर ली थी, इनसे इन्हें एक बेटा आजाद है.
- आमिर खान ने फिल्म तारे जमीं पर से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा अपने प्रोडक्शन हाउस में बने सुपरहिट सीरियल ‘सत्यमेव जयते’ भी बनाया जो लोगों को खूब पसंद आया.
- आमिर खान अपने अलग तरह की फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं जिसमें कोई ना कोई मैसेज जरूर होता है. आमिर साल में एक फिल्म करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि लोगों को एक ही सही पर अच्छा कंटेंट मिले.