बिहार चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है और पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी खत्म हो गई. ऐसे में शिवसेना की तरफ से बयान आया है कि पार्टी 45-50 सीटों पर बिहार से चुनाव लड़ेगी, फिलहाल पार्टी ने किसी के साथ गठबंधन नहीं किया है. मगर शिवसेना के नेता संजय राउत ने बताया कि बिहार की कई पार्टियां उनसे मिलना चाहती हैं, इनमें से पप्पू यादव की पार्टी भी शामिल है.

ANI के मुताबिक, एनसीपी से गठबंधन के सवाल पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘शिवसेना 40 या 50 सीट पर चुनाव लड़ेगी ये तय है. अब तक किसी के साथ गठबंधन की बात नीं चल रही है. अगले हफ्ते मैं पटना जाऊंगा, वहां की बहुत सी स्थानीय पार्टियां हमसे बात करना चाहती हैं, इसमें पप्पू यादव जी की पार्टी भी है, अब तक फॉर्मूला तय नहीं हुआ है.’

आपको बता दें, शिवसेना ने गुरुवार को बिहार चुनाव में प्रचार करने वाले 22 नेताओं की सूची जारी की थी, जिसमें उद्धव ठाकरे के अलावा उनके बेटे तथा महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम भी शामिल था. इसके अलावा इस सूची में सुभाष देसाई, संजय राउत, अनिल देसाई, विनायक राउत, अरविंद सावंत, प्रियंका चतुर्वेदी, राहुल शेवाले और कृपाल तुमाने का भी नाम था.

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में सात नवंबर को मतदान होगा. मतगणना 10 नवंबर को होगी.