बिहार की दरभंगा विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी अमरनाथ गामी को दस हजार से अधिक मतों से हराकर जीत दर्ज की.

निर्वाचन अधिकारी थियागराजन एस.एम ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

सरावगी (50) ने 2015 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर 7,460 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

इस सीट पर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सात नवम्बर को मतदान हुआ था.

 साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के संजय सरावगी यहां की सीट से जीतकर विधायक चुने गए थे. 

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में संजय सरवागी ने आरजेडी के उम्मीदवार को 7 हजार वोट्स से हराया था. इससे हले संजय सरावगी साल 2005, 2010 में भी इसी पार्टी और इसी सीट से विधायक चुने गए थे. इस सीट पर अब तक 14 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा जीत बीजेपी को यानी यह पार्टी यहां से 5 बार जीती है, जबकि 4 बार कांग्रेस भी जीती है. दरभंगा विधानसभा सीट पर मुस्लिम सऔर यादव निर्णायक भूमिका में हैं, जबकि यहां मतदाताओं में राजपूत, भूमिहार, कोइरी की भी अच्छी खासी संख्या है.