बिहार विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले के अंतर्गत आने वाली महुआ विधानसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा. इस सीट पर पिछले चुनाव में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार आरजेडी ने डॉ मुकेश कुमार रोशन को उम्मीदवार बनाया है.

महुआ विधानसभा सीट पर जेडीयू ने आश्मा परवीन को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि इस सीट पर जेडीयू ने केवल एक बार जीत हासिल की है. इस सीट पर 15 बार हुए चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी ने 4-4 बार जीत हासिल की है.

2010 में इस सीट पर रविंद्र राय ने जीत हासिल की थी. लेकिन 2015 में वह तेज प्रताप यादव से हार गए थे.

इस सीट पर मुस्लिम और यादव वोटरों की संख्या अधिक है. इसके साथ ही पासवान और रविदास मतदाताओं की भी अच्छी संख्या है.

महुआ विधानसभा सीट

कुल मतदाता- 208027

पुरुष मतदाता- 112731

महिला मतदाता- 95296