बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्णिया विधानसभा सीट पर BJP के विजय कुमार खेमका ने जीत दर्ज की. उनको 97459 वोट मिले. दूसरे स्थान पर कांग्रेस की  इंदु सिन्हा को 65171 मत मिले. 

अब तक इस सीट पर 18 चुनाव हो चुके हैं और साल 2000 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही यहां बीजेपी का कब्जा रहा है. 2000-10 तक बीजेपी के राज किशोर यहां से विधायक रहे लेकिन साल 2011 में इनकी हत्या कर दी गई थी. फिर उपचुनाव हुए और बीजेपी की किरण देवी यहां से विधायक बनीं. इस सीट से 6 बार बीजेपी, 5 बार कांग्रेस, 4 बार सीपीएम, एक बार-एक बार लोजपा, जनता पार्टी और एनसीओ को जीत मिल चुकी है. इस क्षेत्र के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि ही है.