कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है. खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ी चिंता के बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि अधिसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को 31 जनवरी तक निलंबित रखा जाएगा. डीजीसीए ने इस आदेश में कहा कि सभी शेडयूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जनवरी 2022 तक रोक जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: अपने लीवर को स्वस्थ कैसे रखें? डाइट में शामिल करें ये 5 खाद्य पदार्थ

डीजीसीए ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए 26 नवंबर 2021 को जारी सर्कुलर में कुछ बदलाव किया गया है. प्राधिकरण ने कहा कि केस ऑन केस बेसिस पर चुनिंदा रूट के लिए शेडयूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मंजूरी दी जा सकती है.

डीजीसीए ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए 26 नवंबर 2021 को जारी सर्कुलर में कुछ बदलाव किया गया है. प्राधिकरण ने कहा कि केस ऑन केस बेसिस पर चुनिंदा रूट के लिए शेडयूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मंजूरी दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: क्या होता है ब्लैक बॉक्स? जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे का खोलेगा राज

गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है, ”26-11-2021 को जारी सर्कुलर में आंशिक संशोधन के तहत सक्षम प्राधिकारी ने भारत से आने-जाने वाली निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन को 31 जनवरी, 2022 के रात 11:59 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया है. यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय मालवाहक जहाजों और विशेष रूप से मंजूर किए गए विमानों पर लागू नहीं होगा.”