Notes Showered from Flyover: अजब-गजब चीजों को करने वालों की इस दुनिया में कमी नहीं है. उनकी ऐसी हरकतें वीडियो में कैद हो जाती है और बाद में सोशल मीडिया पर वो सब लोग मजे ले लेकर देखते हैं. कुछ ऐसा ही वाक्या बेंगलुरू में देखने को मिला जहां फ्लाईओवर पर एक आदमी ने 10-10 रुपये के नोट उड़ाए. उस आदमी ने ऐसा क्यों किया इसके लिए पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. बाद में पता चला कि उसका नाम अरुण वी है और वो एक यूट्यूबर है. पुलिस जानना चाहती है कि उस आदमी (Notes Showered from Flyover) ने ऐसा क्यों किया. हालांकि अभी ये पता नहीं लगा कि उसने ऐसा क्यों किया.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 में शालीन भनोट को रोता देख एक्स वाइफ दलजीत कौर ने किया रिएक्ट

फ्लाईओवर से आदमी ने की नोटों की बारिश

बेंगलुरु के केआर मार्केट फ्लाईओवर से एक आदमी ने खूब सारे नोट बरसाए और इन नोटों को बटोरने के लिए स्थानीय लोग जुट गए. देखते-देखते वहां भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, हालांकि उस आदमी ने ऐसा क्यों किया ये पता लगाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वाक्या के कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं और कुछ ही घंटों में ये आदमी वायरल हो गया.

उस आदमी के हाथ में 10 रुपये नोट की गड्डी देखी गई. उसके गले में एक झोला और दीवार घड़ी भी लटकी देखी गई. उसने फ्लाईओवर के नीचे पैसे उड़ाने शुरू किए और लोग इसे बहुत दिलचस्पी के साथ देख रहे थे. इस मामले में वेस्टर्स डिवीजन के डीसीपी लक्ष्मण निम्बारगी ने बताया कि उस आदमी के बारे में पता लगाया गया तो पता चला कि उसका नाम अरुण वी है जो यूट्यूबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस आदमी ने 10 रुपये नोटों की बारिश की जिसमें करीब 2 हजार रुपये थे.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल की बहन ने शेयर की ग्लैमरस फोटो, उसपर सारा तेंदुलकर ने दिया रिएक्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऐसा ही एक वाक्या कुछ समय पहले गुजरात में हुआ था. गुजरात के नवसारी में गुजराती लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी ने एक भजन की प्रस्तुति की. जिसके बाद उनके ऊपर करीब 40 से 50 लाख रुपये के नकद नोटों की बारिश की गई थी.