Shalin Bhanot EX Wife Daljiet Kaur: बॉस 16 अपने अंतिम हफ्तों में चल रहा है. फिनाले 10 से 15 फरवरी के बीच दिखाया जा सकता है. घर के अंदर अब 8 सदस्य बचे हैं और घर में सभी के कोई ना कोई दोस्त बचे हैं लेकिन शालीन भनोट (Shalin Bhanot )इन दिनों बिल्कुल अकेले हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से शालीन को अक्सर रोते देखा गया, अकेले बैठा देखा गया और डिप्रेस होते देखा गया. उनकी ऐसी हालत पर जहां उनके फैंस चिंतित हैं वहीं शालीन की एक्स वाइफ (Shalin Bhanot EX Wife) दलजीत कौर भी चिंतिंत हुईं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शालीन की ऐसी हालत पर रिएक्ट किया है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 में इस हफ्ते कौन बना BB Queen? जिन्हें सभी करते हैं पसंद
Shalin Bhanot की एक्स वाइफ ने क्या कहा?
Shalin Bhanot EX Wife दलजीत कौर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस में बहुत कुछ ओवर दिखाया गया. शालीन भनोट थोड़ा और धैर्य रखो और मजबूत बने रहो. इस पोस्ट में दलजीत ने शालीन को टैग भी किया है.

वहीं उस पोस्ट को शेयर करने के कुछ घंटों के बाद दलजीत ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई . दलजीत ने उसमें लिखा, ‘ये सामान्य है उसे विश करना जिन्हें मैं जानती हूं. मैं जानती हूं बिग बॉस का घर बहुत चुनौतियों से भरा है. मेरा ऑल द बेस्ट मेरे पास्ट को धुलता नहीं है. ये मेरे लिए पागलपन से भरा सफर रहा है और मेरे बेटे के लिए भी लेकिन सालों बात मुझे लगा कि उन्हें विश करना चाहिए जिसका मुझे कोई पछतावा नहीं है. जो पास्ट में हुआ वो मुझे जिंदगी भर याद रहेगा लेकिन मुझे आगे का जीवन भी देखना है. इसलिए मैंने शालीन को विश करना सही समझा.’ बिग बॉस में शालीन की इस हालत पर दलजीत का ऐसा रिएक्शन फैंस को पसंद नहीं आया इसलिए दलजीत ने एक पोस्ट के बाद दूसरे पोस्ट में सफाई दी.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Ameer Merchant? जिन्होंने ‘Pathaan’ के लिए बुक किया पूरा थिएटर
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2009 में दलजीत कौर और शालीन भनोट ने लव मैरिज की थी. उनका एक बेटा भी है लेकिन साल 2015 में उनका तलाक हो गया था. उनकी जोड़ी टीवी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर थी लेकिन साल 2015 में अचानक खबर आई कि दलजीत ने शालीन और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के डायरेक्टर लव रंजन ने बनाई हैं ये 5 शानदार फिल्में, जानें OTT पर कहां देख सकते हैं