कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का चयन हो चुका है. बीजेपी ने नाम का ऐलान भी कर दिया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में बसवराज बोम्मई को विधायक दल का नेता चुना गया. बसवराज बोम्मई पूर्व मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई के बेटे हैं. बताया जा रहा है कि बसवराज बोम्मई बीएस येदियुरप्पा के करीबी हैं और लिंगायत समुदाय से ही आते हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘मेडल मिलने पर भारतीय वरना चाइनीज, नेपाली?’, भड़कीं मिलिंद सोमन की पत्नी

कर्नाटक के सीएम के चयन के लिए बीजेपी पार्टी की ओर से राज्य में पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार शाम को घोषणा करते हुए कहा कि, बसवराज बोम्मई नए मुख्यमंत्री होंगे.

आपको बता दें, एक दिन पहले ही बीएस येदियुरप्पा ने अपने सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान किया था. इस्तीफा देने के बाद बीएस येदियुरप्पा ने कहा, इस्तीफा देने के लिए किसी ने मुझ पर दबाव नहीं डाला. ये मैंने खुद फैसला लिया ताकि सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद कोई और मुख्यमंत्री का पद संभाल सके. मैं अगले चुनाव में भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए काम करूंगा.

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से वैक्सीन और बंगाल के नाम बदलने पर की चर्चा, जवाब मिला ‘इसे देखेंगे’

उन्होंने आगे कहा, दो साल कर्नाटक की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का आभारी हूं. मैंने 2 दिन पहले इस्तीफा देने का फैसला किया था और राज्यपाल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

गौरतलब है कि, सीएम बनने की रेस में कई मंत्री थे. लेकिन सियासी गलियारों में साफ कहा जा रहा था कि, जो भी नए सीएम होंगे वह येदियुरप्पा के करीबी होंगे. ऐसा पहले भी येदियुरप्पा ने कहा था कि उन्होंने आलाकमान को सीएम पद के लिए नाम भी सुझाएं हैं.

यह भी पढ़ेंः नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम अमरिंदर से की पहली मुलाकात, मुद्दों पर कार्रवाई की मांग पर मिला ये जवाब