असम के दरंग जिले के सिपाझार में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प में दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. झड़प में लगभग 20 लोग घायल हुए हैं. इस घटना का चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है. समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, एक मृतप्राय व्यक्ति जिसके शरीर पर गोलियों के जख्म हैं, उसे कैमरा हाथ में लिया हुआ एक व्यक्ति बेदर्दी से पीट रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कैमरामैन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

राज्य सरकार ने जनता के बढ़ते गुस्से के बीच घटना की परिस्थितियों की न्यायिक जांच की घोषणा की. मरने वाले व्यक्ति की पहचान सद्दाम हुसैन और शेख फरीद के नाम से हुई है.

गृह एवं राजनीतिक विभाग के सचिव देवप्रसाद मिश्रा की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि सरकार ने फैसला किया है कि जांच गुवाहाटी उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा की जाएगी. इस घटना की निंदा की गई, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलिस कार्रवाई को “राज्य प्रायोजित आग” कहा.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के छोटे भाई व दरंग के पुलिस अधीक्षक सुशांत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने धारदार हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों पर पथराव किया.

पुलिस ने शुरू में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं, लेकिन असफल रहे. बाद में पुलिस को लोगों पर गोलियां चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा, दो की मौत हो गई और कम से कम दस अन्य घायल हो गए. झड़पों में पुलिसकर्मियों समेत करीब 10 और लोग घायल हो गए.

सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के पार, 31 साल में तय किया 1000 से यहां तक का मुकाम

इस बीच, घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें एक फोटोग्राफर एक व्यक्ति को लात मार रहा है, जो संभवत: मृत है.  वीडियो में दिख रहा है कि सैकड़ों पुलिसकर्मी पेड़ों के पीछे से अनदेखी लक्ष्यों पर फायरिंग करते हुए दिख रहे थे. एक आदमी बनियान और लुंगी में लाठी लेकर पुलिसकर्मियों की ओर दौड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसपर लाठी चार्ज किया. इसके बाद आदमी मृत मालूम चल रहा था, लेकिन फोटोग्राफर फिर भी उसके ऊपर कूद-कूद कर मार रहा था, बाद में पुलिस ने उसे हटाया. 

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में कहा है कि अतिक्रमणकारियों को हटाने का अभियान रोका नहीं जाएगा.

UP Election 2022: BJP ने Nishad Party और Apna Dal के साथ गठबंधन किया