स्वर्गीय रामानंद सागर की रामायण में एक्टर अरुण गोविल ने एक यादगार किरदार निभाया था. कई सालों के बाद एक बार फिर वह पर्दे पर राम बनने को तैयार हैं लेकिन इस बार ये छोटा नहीं बल्कि बड़ा पर्दा होगा. अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओह माई गॉड-2 में अरुण गोविल काम कर सकते हैं. कुछ खबरों ने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म Oh My God-2 में अरुण गोविल एक बार फिर श्री राम बनकर नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा पर किया 50 करोड़ का मुकदमा, एक्ट्रेस ने लगाए थे आरोप

अरुण गोविल फिर बनेंगे श्री राम

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की फिल्म ओह माई गॉड-2 में एक्टर अरुण गोविल भगवान राम बनेंगे. अरुण गोविल एक बार फिर श्री राम का किरदार निभाने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं और यह फैसला फिल्म के मेकर्स ने लिया है. मेकर्स के अनुसार, अरुण गोविल इस किरदार के लिए परफेक्ट चेहरा हैं. एक्टर ने अपनी मुस्कान से स्वर्गीय रामानंद सागर का मन मोहा था और उन्होंने पहले अरुण गोविल को रिजेक्ट किया फिर श्री राम के किरदार के लिए सिलेक्ट किया. ऐसा अरुण गोविल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था.

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने किया अनुष्का की वायरल तस्वीर पर कमेंट, फैंस बोले- सर आप भी दो गुड न्यूज़

साल 1986 में रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल (भगवान राम), दीपिका चिखलिया (माता सीता) और सुनील लहरी (लक्ष्मण) के किरदार में नजर आए थे. ये सीरियल इतना बड़ा हिट हुआ था कि शो के किरदारों को असल जिंदगी में उसी किरदार में लोग देखने लगे थे. लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार और दूरदर्शन ने मिलकर एक बार फिर से रामायण टेलीकास्ट करने का ऐलान किया था. ‘रामायण’ (1986) भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे ज्यादा लोकप्रियता बटोरने वाला सीरियल बना.

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने शेयर की Vamika और विराट कोहली की तस्वीर, दिल जीत लेगा कैप्शन