कोरोना महामारी के दौरान एक वेब सीरीज आई पंचायत ( Panchayat) जो हर किसी के दिल को छू गई. एक्टर जितेंद्र (Actor Jitendra Kumar) की वेब सीरीज पंचायत को लोगों ने खूब प्यार दिया और लॉकडाउन के समय लोगों ने इसे खूब एन्जॉय किया. अब एक बार फिर से पंचायत-2 (Panchayat 2) शुरू हो रहा है और 20 मई को अमेजन प्राइम वीडियो रिलीज होनी थी लेकिन इसे पहले ही रिलीज कर दिया गया है तो आप उसे ओटीटी पर देख सकते हैं. मगर देखने से पहले इसे देखने के 5 रीजन जरूर जान लें.

यह भी पढ़ें: Ardh Trailer: रुबीना दिलैक की डेब्यू फिल्म ‘अर्ध’ का ट्रेलर आया, आपने देखा क्या

Panchayat 2 वेब सीरीज देखने की ये हैं 5 बड़ी वजह

1. फुलेरा गांव:

उत्तर प्रदेश के जितने भी गांव हैं वहां अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं और फुलेरा उत्तर प्रदेश का ही एक गांव है. इस गांव में गालियां, लोगों की मासूमियत, राजनीति और टोने-टोटके देखने को मिलते हैं तो ये देखना काफी दिलचस्प है. पंचायत 2 में भी आपको ये सब देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: VIDEO के लिए पाकिस्तानी टिकटॉकर ने जंगल में लगाई आग, हरकत से मचा बवाल

2. पंचायती लोग:

फुलेरा गांव जितना दिलचस्प है वहां के लोग भी दिलचस्प हैं. इसमें नए नवेले पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी का किरदार जितेंद्र कुमार ने निभाया. है और इनके अलावा रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैजल मलिक जैसे किरदारों ने बहुत अच्छा काम किया है. इस वेब सीरीज को इन सभी किरदारों को एक बार फिर देखने के लिए जरूर देखें.

3. अभिषेक त्रिपाठी:

फुलेरा पंचायत के सचिव अभिषेक त्रिपाठी इस सीरीज के लीड एक्टर हैं. उनके बिना तो ये सीरीज हो ही नहीं सकती है और इस किरदार को कोटा फैक्ट्री वाले जीतू भईया ने निभाया है. शहर में बड़ा हुआ अभिषेक जब फुलेरा गांव आता है तो वहां के हालात देखकर वहां से वापसी करने लगता है लेकिन एक दोस्त की सलाह पर रुकता है और गांव के लिए बहुत कुछ करता है.

यह भी पढ़ें: Cannes Film Festival में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने बिखेरा जलवा, देखें खूबसूरत फोटोज

4. विकास की दोस्ती:

जीवन में एक अच्छे और सच्चे दोस्ती की तलाश हर किसी को है लेकिन अभिषेक त्रिपाठी को विकास के रूप में पंचायत में मिला जो दूसरे सीजन में भी साथ रहेगा. अभिषेक जब परीक्षा की तैयारी वाली बात विकास को बताता है तो वो उसका खूब सपोर्ट करता है. विकास ने अभिषेक की हर से मदद की.

5. रिंकी का प्यार:

गांव की प्रधान मंजू देवी और बृज भूषण दुबे की बेटी रिंकी दुबे ने पहले सीजन में जो किरदार निभाया वो वैसा ही है. अब अभिषेक त्रिपाठी का क्या होता है ये तो आपको इस सीजन में पता चल ही जाएगा. गांव की पानी की टंकी पर रिंकी और अभिषेक की मुलाकातें हर किसी को याद हैं और ऐसा सिलसिला अभी भी चलने वाला है.

यह भी पढ़ें: ‘पृथ्वीराज’ के लिए अक्षय कुमार नहीं ये एक्टर था पहली पसंद, लेकिन नहीं माना